धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले—‘हिंदू एक होंगे तो धमाके नहीं होंगे’, दिल्ली ब्लास्ट के बाद पदयात्रा में गीत-संगीत बंद

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने संबोधन में कहा कि यदि हिंदू एकजुट हो जाएं तो देश में आतंकवाद जैसी घटनाएं नहीं होंगी। उन्होंने कहा, “आतंकवाद की घटनाओं में हमेशा एक ही कौम के लोगों का नाम क्यों आता है? यह सवाल खड़ा होता है। अभी आठ लोग मरे हैं, लेकिन अगर हिंदू एक नहीं हुए तो 80 हजार मर जाएंगे।”शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं को एक होने में जितनी देर लगेगी, उतने हिंदू घटते जाएंगे। उन्होंने लोगों से एकता का आह्वान करते हुए कहा कि दंगा करने वाले घर से बाहर न निकलें, इतनी ताकत हिंदुओं में होनी चाहिए।

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि “विदेशी ताकतें हमें डराने के लिए ये सब कर रही हैं, लेकिन अब हमें भारतीय बनकर एकजुट होकर जवाब देना होगा।”दिल्ली ब्लास्ट के बाद उन्होंने अपनी पदयात्रा में गीत-संगीत बंद करा दिया। बताया गया कि यात्रा में करीब 20 से 25 हजार लोग शामिल हैं। शास्त्री को देखने के लिए लोग क्रेन और पेड़ों पर चढ़ गए। उन्होंने यात्रा के दौरान जमीन पर बैठकर भक्तों के साथ भोजन किया और एक बुजुर्ग भक्त के साथ ढोल भी बजाया। यात्रा के दौरान जगह-जगह से लोगों ने छतों और क्रेनों से फूल बरसाकर स्वागत किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post